थाना हरी पर्वत के लंगड़े की चौकी क्षेत्र मैं नाबालिक की शब्द दिनांक 18 या 20 को करीब 7:00 बजे पैर फिसलने के कारण 3 फुट नाले में गिर गया जिसको लेकर परिवारी जनों ने एसएसपी को ज्ञापन दिया प्रभारी लोग नगर निगम और जिलाधिकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं ना ही कोई बच्चे को ढूंढने के प्रयास कर रही है परिवारी वालों का कहना है कि नगर निगम भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है शिकायत करते हैं तो डीजल और पेट्रोल के पैसे मांगते हैं बच्चे को 7 दिन नाले में गिरे हुए हो गए आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई
रिपोर्टर–हरीश यादव कैमरा — अर्जुन सिंह
— नाले में गिरी बच्चे का अब तक नहीं मिला सुराग
— परिवार वालों ने एसएसपी को दिया ज्ञापन
— थाना हरी पर्वत की लकड़ी की चौकी का मामला