खुदागंज क्षेत्र के गांव कपूरापुर मे एक 7 वर्षीय बच्ची के साथ एक दरिंदे ने दरिंदगी करने का प्रयास किया गया है राजपाल प्रजापति की पुत्री अपने घर से महज लगभग 500 मीटर की दूरी पर खेत पर शीला बीनने गई थी इसी दौरान खेत में बैठे आरोपी युवक अमित पुत्र सत्यपाल निवासी कपूरापुर ने पहले सात बर्षीय बच्ची को गन्ना खिलाने के बहाने बुलाया परंतु बच्ची ने गन्ना खाने को मना कर दिया तभी आरोपी युवक ने लड़की को पकड़ कर जबरन गन्ने के खेत में खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया बच्ची की चीख पड़ी बच्ची को शांत कराने के लिए आरोपी युवक ने उसके मुंह में गन्ना ठुसने का प्रयास किया एंव उसके गुप्तांग को भी गन्ने से क्षतिग्रस्त किया गया जिससे उसकी हालत लहूलुहान हो गई चीख पुकार सुनकर पड़ोस के खेत में उसकी बहन धान का सिला बीन रही थी जो कि मौके पर जा पहुंची और चहल पहल होते होते देख लड़की की मां भी खेत की ओर दौड़ पड़ी जिससे आरोपी युवक गन्ने की झाड़ी का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया बच्ची ने अपनी हालत देखकर मां पैरो तले जमीन खिसक गई वही अपनी मां को खुदागंज दवा दिलाकर वापस आ रहे बच्ची के पिता रामपाल प्रजापति ने रास्ते में अपनी पत्नी व पुत्री देखा तो वह दंग रहे गया पत्नी सारी घटना की जानकारी अपने पति को दी तत्काल पीड़िता का पिता थाना खुदागंज पहुंचा उसने सारी घटनाक्रम को थानाध्यक्ष को लिखित रुप मे अवगत करया दुसरी तरफ थानाध्यक्ष खुदागंज बकार अहमद खान महज 30 मिनट के अंदर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया फिलहाल खबर लिखे जाने तक बच्ची को जिलाअस्पताल डॉक्टरी परीक्षण के लिए के भेज दिया है।