समाजसेवी गौतम हिंदुस्तानी ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
गोवर्धन क्षेत्र के गाँव आन्यौर में शुरू हुए क्रिकेट टूर्नामेंट में छरौरा बनाम अडीग के मध्य खेले गये मैच में समाजसेवी गौतम हिंदुस्तानी ने गेंद खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत की।इस अवसर पर गौतम हिंदुस्तानी ने कहा कि खेल युवाओं के लिए जरूरी है इससे मानसिक विकास होता है वहीं मुख्य सहयोगकर्ता विकास दादा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि विकास समय-2 पर समाज के लिए कुछ न कुछ अलग करते रहते हैं जो कि युवाओं के लिए एक प्रेरणीय है।अडीग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बनाये और छरौरा ने मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया मैन ऑफ द मैच कुलदीप ने 28 रन व 3 विकेट लेकर अहम योगदान दिया।कमेंट्री विकास दादा व स्कोरिंग राजकुमार ने की।
इस मौके पर डीलर लोकेश,अशोक,राकेश,टिंकु,कपिल भोला,राजेन्द्र आदि मौजूद रहे ।
गोवर्धन मथुरा से स्पेशल टीम ब्यूरो रिपोर्ट डॉ केशव आचार्य गोस्वामी |