धामपुर तहसील में पहले भी तीसरे मंगलवार को शासन द्वारा लगने वाले संपूर्ण समाधान दिवस पर आज धामपुर तहसील में जिला अधिकारी बिजनौर रमाकांत पांडे और बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा समाधान दिवस पर जनता द्वारा अपनी समस्याओं रखने पर उनको संपूर्ण तरह से हल कराने और समस्त विभाग के कर्मचारियों को उनकी विभाग की शिकायतों का निस्तारण करने हेतु आदेश भी और जनता के बीच में अपनी एक अच्छी छवि उजागर की जाए और जनता के प्रति एक अच्छा माहौल बनाया जाए इस समाधान दिवस पर एसडीएम धामपुर सीओ धामपुर कोतवाली प्रभारी धामपुर ।नहटोर थाना प्रभारी व समस्त लेखपाल और तहसील कर्मचारी उपस्थित रहे|