गोवर्धन ब्लॉक कार्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंगलवार को जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्रा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने जन समस्याएं सुनी व कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि कुछ समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए समाधान दिवस में जहां कुछ समस्याएं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क मार्गों से संबंधित आई तो वहीं कुछ समस्याएं किसानों से संबंधित रही। जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्रा ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस में कुछ समस्याएं ऐसी आई हैं जिनके विवाद न्यायालय में लंबित हैं उनको प्रथक करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए हैं वहीं कुछ समस्याएं लोगों की मांगो तथा कुछ जन समस्याएं को लेकर आई हैं जिनके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए हैं वही गोवर्धन के ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने के मामले पर जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अराजकता का माहौल फैलाने नहीं दिया जाएगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ उचित विधिक कार्यवाही प्रशासन द्वारा की जाएगी