शिकायत के बाद कुंभकरण की नींद से जागा आगरा विकास प्राधिकरण।
बिना नक्शा स्वीकृत करके बनाई जा रही थी दो मंजिला बिल्डिंग।
आगरा विकास प्राधिकरण के जेई विजेंद्र सिंह की भूमिका है संदिग्ध।
आगरा जगनेर मार्ग पर आर मधुराज हॉस्पिटल के बराबर से बन रही बिल्डिंग को किया गया सील।
शिकायतकर्ता ने शासन से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को की थी विकास प्राधिकरण विभाग की शिकायत।
एडीए के अधिकारियों की सांठगांठ से जगनेर रोड पर और भी किये जा रहे है अवैध निर्माण।