बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबिल पंचायत के भोरहा वासा के जददू टोला के वार्ड नंबर 5 लुचो सिंह के 28 वर्षीय पुत्र सुबोध सिंह तीन मोहनी चौर के पास मछली मार रहे थे। मोटरसाइकिल पर सवार एक अज्ञात युवक शराब के नशे मे आया और जबरन मछली मांगने लगा नहीं देने पर देसी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दे डाली आस पास काम कर रहे लोगों ने देखा और दौड़ के युवक को पकड़ना चाहा तों युवक मोटरसाइकिल लेकर भागने लगा। इसी युवक का एक्सीडेंट हो गया । इस बात की जानकारी बेलदौर थाना अध्यक्ष को मोबाइल पर सूचना दिया ।घटनास्थल पर कौशल कुमार मिश्र पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर दिलदार थाने लाए । शिव कुमार यादव ने बताया कि युवक की पहचान काश नगर थाना अंतर्गत दामोदरपुर बड़ाही निवासी उदय सिंह के 30 वर्षीय पुत्र मनीष सिंह के रूप हुई है थानाध्यक्ष कैमरे की नजर से बचते हुए बताया की युवक शराब के नशे में था उसे बेलदौर पीएचसी शराब की पुष्टि के लिए ले जाया गया है आगे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। दोषी व्यक्ति के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।