विधायक की बड़ी पहल
अपने निर्धन पदाधिकारी रामसिंह गोला के परिवार पर हुए हमले में उनकी पत्नी व बेटी का इलाज अस्पताल का पूरा खर्चा #विधायकमाननीयरामप्रताप_सिंह जी ने निजी तौर पर चुकाया साथ ही हमलावरों को पकड़वाकर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये और परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया।
माननीय जी ने इस कार्यके लिये अपने दोनों मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह,दयाशंकर जी वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गोला जी,प्रदीप धाकरे जी,उपेन्द्र यादव जी राजन मामा जी को भेजकर गोला जी के परिवार को घर भिजवाया।🙏🏻