राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने नगर में प्रभात फेरी निकाली जिसमें राम मंदिर निर्माण को लेकर निधि संग्रह के लिए लोगों को जागरूक किया । कस्बा स्थित ठाकुरद्वारा सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर प्रभात फेरी पूरे नगर ने भ्रमण करते हुए शिशु मंदिर में ही जाकर समाप्त हुई। प्रभात फेरी के माध्यम से स्वयंसेवकों ने लोगों को राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के विषय में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया तथा लोगों से इस महान कार्य में अपनी पूर्ण भागीदारी निभाने का आह्वान किया गया। व्यापारी नेता ऋषि गुप्ता ने प्रभात फेरी के दौरान बताया कि राम मंदिर निधि समर्पण अभियान समिति के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार के कार्यकर्ता घर-घर जाकर मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि एकत्र करेंगे। उन्होंने कहा हम सभी का सौभाग्य है कि हमें श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण अभियान का हिस्सा बनाया गया है दान भारतीय सनातन समाज की पुरातन विशेषता रही है जिस तरह भगवान श्रीराम ने समाज व राष्ट्र के लिए 14 वर्ष का वनवास उसी प्रकार हम सभी कार्यकर्ता 14 दिन राम जी के कार्य के लिए इस अभियान में तन मन धन के साथ कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि इस अभियान का प्रारंभ मकर संक्रांति से प्रारंभ होगा हमारा लक्ष्य एवं योजना क्षेत्र के प्रत्येक गांव एवं प्रत्येक वर्ग तक पहुंचने की है ताकि मंदिर निर्माण के महायज्ञ में सभी की पुण्य आहुति हो सके। प्रभात फेरी कार्यक्रम के अवसर पर नगर खंड कार्यवाह अमरनाथ शर्मा, ऋषभ सिंह, नवनीत मौर्य, योगेश शर्मा,संघ कार्यकर्ता शेखर गुप्ता,सुभाष गुप्ता,शरद सक्सेना,ब्रज भूषण शुक्ला, अर्जुन गंगवार,ध्रुव पटेल तथा सुधांशु समेत भारी संख्या में संघ कार्यकर्ता मौजूद रहे।