बीओ : गोवर्धन के नगर पंचायत परिसर में बुधवार को मुस्कान ज्योति संस्था के सफाई कर्मियों ने लगभग 9 महीने से वेतन ना मिलने को लेकर रोष व्यक्त किया और गाड़ियों में भरकर कूड़ा नगर पंचायत परिसर में डाल दिया साथ ही नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया सफाई कर्मियों का आरोप है कि कोरोना काल में भी उन्होंने सफाई कार्य किया है बावजूद इसके 9 महीने से उनका वेतन नहीं दिया गया है वहीं संस्था के मैनेजर ने बताया कि नगर पंचायत से अभी तक भुगतान नहीं हुआ है ऐसे में वह सफाई कर्मियों को वेतन कहां से दें साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी संस्था द्वारा मार्च तक का भुगतान अपने पास से सफाई कर्मियों को कर दिया गया है लेकिन अब नगर पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि तुमने मार्च के बाद काम ही नहीं किया तो भुगतान नहीं होगा जिसके चलते मामला अटका हुआ है गोवर्धन नगर पंचायत ई ओ से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दों पर संस्था और नगर पंचायत के बीच मतभेद हैं जिनपर बातचीत चल रही है और जल्द ही उनको समझा कर सफाई कर्मियों का वेतन भुगतान कराया जाएगा।