पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद ब्रह्मपाल सिंह के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कलान दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। कलान पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर गैंग के दो शातिर चोरों को मुठभेड़ के दौरान पटना देवकली चौराहे के पास से गिरफ्तार करने के साथ फर्जी रजिस्ट्रेशन अवैध असलहे मय कारतूस बाइकों के लॉक तोड़ने की चाबी सहित आठ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कलान प्रभारी दिलीप कुमार सिंह अपनी टीम के साथ पटना देवकली चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान अंतर्जनपदीय बाइक चोर गैंग के सदस्य पिंटू पुत्र रामनिवास निवासी छेदा नगला थाना गंजडुंडवारा जिला कासगंज दिनेश उर्फ कृष्ण कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी तिहार खेड़ा थाना परौर जिला शाहजहांपुर को रात्रि करीब 12:30 बजे गिरफ्तार किया गया।जिनके कब्जे से दो अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय चार जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस दो टी नुमा मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ने वाली चाबी तथा आठ मोटरसाइकिलें चोरी की बरामद की गई बरामद बाइकों के फर्जी दस्तावेज भी व्यक्ति के पास से बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर थाना कलान में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी कलान दिलीप कुमार सिंह उप निरीक्षक पंकज चौधरी उप निरीक्षक मोहम्मद आरिफ कांस्टेबल गौरव कुमार कांस्टेबल संजय पोसवाल कांस्टेबल सोनू कांस्टेबल शैलेंद्र कांस्टेबल बॉबी कांस्टेबल विक्रांत मलिक कांस्टेबल कृष्ण कुमार सहित चालक जगतवीर सिंह आदि पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
बाइट-एस आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर