मामला मथुरा जनपद के गोवर्धन तहसील थाना गोवर्धन अंतर्गत मेवाती मोहल्ला में रहने वाले संजय सैनी की पत्नी राधा देवी अपने पति की जान की दुश्मन बन गई है दूसरों के कहने में शिकायत कर अपने पति का उत्पीड़न कर रही है तथा कई बार नशीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का भी प्रयास किया है संजय सैनी ने बताया है कि लॉकडाउन से मेरी पत्नी गलत महिलाओं के संपर्क में आकर आपराधिक वारदात को अंजाम दे रही है पति ने पहले ही प्रभारी जनों से घरवा मकान अपने नाम करा लिया है और वह हत्या करने के प्रयास में लगी हुई है और झूठा मुकदमा दर्ज करके प्रार्थी को नाजायज रूप से दो बार बंद करवा चुकी है मेरी पत्नी राधा देवी कभी भी अपने भाइयों से मिलकर मेरी हत्या कर सकती है सूत्रों ने बताया है राधा देवी देव पार करने वाली महिलाओं के संपर्क में है यह बात मुझे मालूम चल गई मैंने इस बात का विरोध किया तो झूठी शिकायत करके मुझे बंद करा देती है कहती है मैं अपने भाइयों से मिलकर तुम्हारी हत्या करके घर मकान को बेचकर बच्चों सहित भाग जाऊंगी पत्नी के आतंक के कारण प्रार्थी भयभीत है धमकी देती है तुम ने आत्महत्या नहीं की तो 1 दिन तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी पीड़ित पति दर दर की ठोकर खा रहा है जिसकी सुनने वाला कोई नहीं है पुलिस महिला के बहकावे में आकर नाजायज रूप से फर्जी मुकदमे में बंद करके भेज देती है मुझे दो बार पुलिस द्वारा अनैतिक रूप से बंद करके भेजा गया अगर दो ऐसे दूषित मानसिकता की महिला से जल्दी छुटकारा नहीं मिला तो यह महिला मेरी किसी ना किसी दिन हत्या कर देगी
गोवर्धन मथुरा से भारतीय न्यूज़ 24 के लिए स्पेशल कैमरामैन गौरव कृष्ण गोस्वामी के साथ स्पेशल टीम ब्यूरो रिपोर्ट डॉ केशव आचार्य गोस्वामी युवराज