महिलाओं का सम्मान करने वाली योगी सरकार मैं पुलिस की दबंगई खुलेआम देखने को मिल रही है जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस को महिलाओं का सम्मान करने की बात कहते हैं वहीं दूसरी तरफ ताज नगरी गई पुलिस महिलाओं को सम्मान डंडे से करती हुई नजर आ रही हैयोगी सरकार में पुलिस की दबंगई देखने को ताजनगरी आगरा में दरोगा द्वारा युवती को डंडों से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। सीसीटीवी में कैमरे में कैद दरोगा महिला को इस बेरहमी से पीटे जा रहा है। युवती की मां के द्वारा पैर पकड़ने पर भी बेरहम दरोगा आईला पर ठंडे बरसात आ रहा। मामला थाना छत्ता क्षेत्र के जीवनी मंडी चौकी इंचार्ज प्रताप सागर का बताया जा रहा है जिसमें बेरहम दरोगा एक युवती को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहा है। मामला जैसे ही एसएसपी बबलू कुमार के संज्ञान मैं आया तो एसएसपी बबलू कुमार ने जांच के आदेश दे दिए, अब देखना होगा जो योगी सरकार महिलाओं के सम्मान जो बड़े-बड़े दावे करती है क्या वह दावे स्टेज के भाषणों तक सीमित है या फिर फिर उन पर अमल भी किया जाता है।।
रिपोर्ट–हरीश यादव कैमरा–अर्जुन सिंह
मंडी दरोगा ने दिखाई दबंगई
— दरोगा को युवती पीटते हुए वीडियो वायरल
— सीसीटीवी कैमरे में हुई पूरी वारदात आकर