मथुरा के थाना महावन क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब सड़क किनारे अज्ञात महिला का शव बरामद किया। मौके पर क्षेत्रीय पुलिस पहुंची और जांच k दौरान पता चला के महिला का नाम शीला है और अवैध सम्बन्धों के चलते उसकी हत्या हुई है। हत्या का आरोप किशन नामक व्यक्ती पर है ।और अब पुलिस किशन कि तलाश में जुट गई है।