खगड़िया मे अपराध की संख्या दिन प्रति दिन बढता जा रहा है।इस अंकुश लगाने में पुलिस को कुछ सफलता मिली।वहीं खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के खीराडीह गांव से सोमवार की देर एक व्यक्ति को 100 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान खीराडीह गांव निवासी उपेन्द्र साह के पुत्र अनिल साह के रूप में की गयी ।वहीं गोगरी एसडीपीओ पी.के झा एवं परबत्ता थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर अनिल साह के घर देर रात छापेमारी के दौरान पुलिस को 100 राउंड जिंदा कारतूस एवं एक थ्री फिफ्टी गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं उक्त व्यक्ति एक मामले में फरार भी चल रहा था। जिसके बाद से इस मामले की जांच की जा रही है।छापेमारी के दौरान परबत्ता थानाध्यक्ष प्रियरंजन सहित स० अ.नि. धर्मदेव राम, पी.एस.आई राजीव रंजन,पी.एस.आई प्रवीण कुमार शामिल थे।