आज भारतीय जनता पार्टी दीनदयाल मंडल के अंतर्गत अध्यक्ष मनोज बघेल के नेतृत्व में पश्चिमपुरी स्थित अमलगार्डन में चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज समापन भाजपा के बूथ सेक्टर और मंडल कार्यसमिति के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे कर पार्टी की विचार धारा के बारे में विस्तार से बताया गया जिसमें आज छठवे सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में पधारे आगरा महानगर महामंत्री मनोज राघव ने अंत्योदय पर अपने विचार रखे सातवे सत्र की वक्त रही राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित ने आत्मनिर्भर भारत के विषय पर अपने विचार रखे आठवें सत्र के सम्भोतित किया महानगर उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने विषय रखा सोशल मीडिया की
ताकत को कैसे उपयोग करे नोवै सत्र लिया महामन्त्री रश्मि सिंह धाकड़ बे कहा पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओ का जीवन दर्शन दसवा और समापन सत्र लिया प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे ने कहा भजापा के विचारधारा और संगठन का महत्व पर अपने विचार रखे!
विशिष्ट अतिथि रहे वरिष्ठ होमेओपेथी डॉ पार्थसारथी शर्मा ने कहा प्रशिक्षण शिविर ऐतिहासिक रहा जहाँ हमसब को बहुत कुछ सीखने को मिला!
कार्यक्रम का कुशल संचालन महामन्त्री मनीष अग्रवाल ने किया, ,पार्षद शयमवीर सिंह,कमलेश कुमार पाषर्द मंजू वाष्णेय महामंत्री श्रीकांत शर्मा,विजय भदौरिया, ललित चतुर्वेदी,बृजेश उपाध्याय,टी,एन सिंह चौहान,ओमप्रकाश गोला,रामस्वरूप लोधी,संध्या जोशी,सुधीर शर्मा,वरुण पराशर ,जवाहर सिंह,राहुल जैन,मनोज चौहान,kk चतुर्वेदी,राहुल कुशवाह,सुधीर गोयल,प्रवीना राजावत,मोहिनी शर्मा, संध्या माहौर,सिंपल अग्रवाल, नरेश राजपूत,सुधीर चौबे, अंशु भटनागर , आदि