आगरा ओम बिहार में आज देवी देवताओं को उठाने का सीन है आज के दिन में भगवान नारायण जी को देवों को उठाया जाता है देवी देवता सोने के बाद विवाह का कार्य बंद हो जाता है आज दिन भगवान जी उठ जाते हैं तब विवाह का कार्य शुरू हो जाता है जब तुलसी और नारायण जी का दोनों का विवाह संपूर्ण हो जाता है तब हम लोगों का विवाह का कार्य शुरू हो जाता है यह परंपरा शुरू से चली आ रही है तुलसी नारायण जी विवाह की परंपरा बरसों से निभाते आ रहे हैं इस परंपरा और इस कार्यक्रम को संपूर्ण करने के लिए काशीनाथ पंडित संगीता देवी शिवानी पाठक और दिव्या पाठक अंजू अग्रवाल सुधारानी और रश्मि पोनियां उपस्थित रहे|