एसपी ने किया शहर में पैदल फ्लैग मार्च
बिजनौर. चांदपुर शहर में जिला बिजनौर के पुलिस कप्तान डॉ धर्मवीर सिंह द्वारा आज शहर में पैदल फ्लैग मार्च किया गया फ्लैग मार्च शहर कोतवाली से प्रारंभ होकर मोहल्ला पतिया पाड़ा होते हुए मोहल्ला साहुवान आर्य समाज वाली गली मेन बाजार होते हुए मंडी कोटला नेहरू चौक से टन होते हुए गोकुल नगर मैं पहुंच कर मेन बिजनौर बाईपास होते हुए थाना कोतवाली पर संपन्न हुआ इस पर एसपी बिजनौर डॉक्टर धर्मवीर सिंह जी ने बताया किस फ्लैग मार्च का मेन उद्देश्य इस महामारी से बचाव और शहर में घूम रहे आवारा तत्व के लोग पर प्रशासन की नजर जिससे आम जनता को अपनी सुरक्षा का विश्वास हो सके और पुलिस प्रशासन पर भी विश्वास किया जाए यह फ्लैग मार्च अभी और चलता रहेगा जिससे लोगों में डर का माहौल ना उत्पन्न हो पाई इस फ्लैग मार्च में चांदपुर शहर के सीओ श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव कोतवाली प्रभारी अजय कुमार जी शहर इंचार्ज करमजीत सिंह जय देव यादव और समस्त चौकी इंचार्ज वह समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा
जितेंद्र शर्मा जीतू बिजनौर