प्रशासन की सख्त चाक चौ बंदी होने के बाद भी कुछ बदमाश दिन दहाड़े बैंक से लाखो की नकदी लेकर फरार हो गए।मामला थाना सदर के रोहता क्षेत्र से सामने आया है।शाखा प्रबंधक के अनुसार ओवरसीज बैंक की रोहता शाखा मै कुछ हथियारबंद बदमाश हाथो मे चाकू तमंचे लिए अंदर घुसे और 15 मिनट में अंदाजन 57 लाख की नकदी ले कर फरार होगाए।मौके पर एडी जी अजय आंनद सहित पुलिस बल पहुंचा और घटना की जांच करते हुए बताया कि शाम करीब 4:50 पर बैंक ग्राहकों के लिए बंद था केवल कर्मचारी ही शाखा को अंतिम कार्य खतम करके बंद करने जा रहे थे तभी चार बदमाश एक कर्मचारी को बंदी बनाकर अंदर ले गए और सभी पर तमंचे तानकर जबरन चेस्ट को खुलवाकर नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस को कुछ सबूत मिले है जिनके आधार पर पुलिस जांच मै जुट गई है।अब देखना ये होगा कि पुलिस इस वारदात का खुलासा कबतक कर पाएगी।