उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में फर्जी अभिलेखों के आधार पर सेना में भर्ती कराने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने उनके पास से फर्जी दस्तावेज कई मोहरें एवं लेटर हेड,आधार कार्ड, लैपटॉप, स्कैनर बरामद किए हैं, पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को पूंछतांछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र निवासी उपेंद्र कुमार को कुछ गिरोह बंद लोगों ने बताया कि उनकी सेना में नौकरी लगवा देंगे।कुछ दस्तावेज कम होने पर उन्होंने कहा कि यह दस्तावेज बनवाने के नाम पर पैसे जाएंगे,लखीमपुर निवासी अनिरुद्ध शाहबाज एवं मुकेश ने इस बाबत उनसे पैसे भी लिए और फर्जी दस्तावेज बनाकर सेना में भर्ती कराने का वायदा भी किया लेकिन उनकी सेना में भर्ती नहीं हो पाई इस दौरान उपेंद्र ने इसकी शिकायत पुलिस से की पुलिस ने मामले को गहनता से लेते हुए आज मुखबिर की सूचना के आधार पर लखीमपुर क्षेत्र के निवासी इन तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में एक जन सेवा केंद्र संचालक भी गिरफ्तार किया गया है जो कि इन फर्जी दस्तावेजों को तैयार करने में गिरोह बंद लोगों की मदद करता था। इनके पास से फर्जी दस्तावेज प्रमाण पत्र ,कई मोहरें, लैपटॉप, स्कैनर एवं अन्य सामग्री बरामद की गई है पुलिस इनको जेल भेज रही है एवं मामले की गहनता से जांच कर रही है।