प्रशासन की अनदेखी कभी-कभी कितनी घातक हो सकती है
यह अंदाजा आगरा में हुए विस्फोट को लेकर ही लगाया जा सकता है
आजम पाला क्षेत्र में घनी बस्ती होने के बावजूद भी वहां बारूदी पटाखे कैसे बन रहे थे कौन बना रहा था और कौन है इस घटना का जिम्मेदार किसकी थी वहां इजाजत बहुत सारे प्रश्न छोड़कर जाएगी यह घटना जांच हो गई जांच के बाद वही ढाक के तीन पात फिर से रह जाएंगे प्रशासन करेगा दोषियों के खिलाफ होगा मुकदमा होगी कार्रवाई लेकिन इस तरह के नकारा प्रशासन के खिलाफ भी कब कार्यवाही होगी कौन देगा इसका जवाब कागजी कार्रवाई करके घटना पर लीपापोती करने का काम फिर से शुरू हो जाएगा इतने परिवार बर्बाद हुए इसकी कौन जिम्मेदारी लेगा और इस तरह की घटनाएं कब तक होती रहेंगी घटित आज दोपहर एक ऐसी हृदय विदारक घटना घटी जिसने पूरे क्षेत्रीय नहीं पूरे शहर को हिला कर रख दिया देखने वाली
आगरा का प्रशा…