शाहजहाँपुर जनपद में पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण निपुण अग्रवाल के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के कुशल निर्देशन एवं थानाध्यक्ष कलान के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन कुख्यात बदमाशों को अवैध असलाहों के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया।
दरअसल थाना कलान पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम गुलरिया नगला मजरा मलेवा मैं मंदिर के पास कुछ बदमाश छुपे हुए हैं। इस पर थानाध्यक्ष कलान दिलीप कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ रात्रि करीब 2:30 बजे छापेमारी की इस दौरान बदमाशों की ओर से पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी गई अपना बचाव करते हुए पुलिस पार्टी ने बदमाशों को चारों ओर से घेर कर गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार किए गए रामअवतार पुत्र बादशाह कृष्ण पाल पुत्र बादशाह अखिलेश पुत्र कृष्णपाल समस्त निवासी ग्राम गुलरिया नगला मलेवा थाना कलान के पास से 2 पौनिया 315 बोर 1 तमंचा 315 बोर 6 जिंदा कारतूस 315 बोर दो खोखा कारतूस 315 बोर एक मिस कारतूस 315 बोर पुलिस ने मौके से बरामद किया गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों के विरुद्ध इससे पूर्व में भी थाना कलान में कई गम्भीर धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं। फिलहाल गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह उप निरीक्षक पंकज चौधरी उप निरीक्षक मोहम्मद आरिफ कांस्टेबल अनुज कुमार बिट्टू कुमार सचिन कुमार ब्रजवीर सुबोध कुमार आदि उपस्थित रहे।