पुलिस प्रशासन की दबंगई ठेल ढकेल बालों को मारपीट कर रहे हैं परेशान थाना जगदीशपुरा सेक्टर 4 पुलिस चौकी पर तैनात आशीष दुबे का गुस्साई अंदाज आये दिन कर रहे हैं ठेल ढकेल वाले जैसे गरीब लोगों के साथ मारपीट थाने में नहीं हो रही सुनवाई थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के बोदला सेक्टर 4 के निवासी रितेश और बंटू नामक दो व्यक्ति अपनी चाऊमीन की ठेल लगाते हैं जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है व खाने पीने के समान की कोई व्यवस्था नहीं है मजबूर चाऊमीन की ठेल लगानी पड़ रही हैं ठेल लगाने पर पुलिस कर रही है उनके साथ दबंगई
आगरा से गोविंद शर्मा की रिपोर्ट