वृंदावन के गोविंद बाग लोई बाजार के रहने वाले पदम कुमार शर्मा डब्बू पुत्र पहलाद द्वारा दिनांक 1/12/ 2020 को दुकान पर बैठी हुई नाबालिग बालिका 13 वर्षीय के साथ अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ कर दी पीड़ित द्वारा घटना की रिपोर्ट थाना बृंदावन पर मुकदमा अपराध संख्या 738 /2020 धारा 354 क आईपीसी 7/8 पोक्सो एक्ट एससी एसटी एक्ट दर्ज कराई गई वांछित अपराधी पदम कुमार शर्मा को वृंदावन पुलिस द्वारा अटला चुंगी से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया