गांव में अवैध शराब पकड़ने गए दो सिपाहियों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया क्यूंकि दोनो सिपाही खुद शराब के नशे में धुत थे। शराबी पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वर्दी में नशेडी सिपाहियों ने गांव के बेकसूर लोगों की पिटाई की है। गांव वालों का आरोप है कि यह पुलिस वाले आए दिन शराब के नशे में आकर उन्हे परेशान करते हैं और गंदी गंदी गालियां देकर मारपीट करते हैं। पुलिस की वर्दी पहने शराब के नशे में धुत सिपाही गांव मे शराब पकड़ने गए थे। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने गांव में ग्रामीणो से मारपीट कर तांडव मचाने लगे। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद और ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने दोनो शराबी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
मामला उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के थाना कटरा के गांव हाजीपुर का है। जहां नशे में धुत दो सिपाहियों ने गांव बालों से गालीगलौज की। सिपाहियों ने गांव के अंदर वर्दी का रौब दिखाते हुए जमकर तांडव किया। वहीं गांव वालों ने दोनों सिपाहियों को चारों तरफ से घेर लिया और उच्च अधिकारियों से शिकायत की। थाने से आई पुलिस फोर्स ने दोनों सिपाहियों को गांव बालों से छुडवाया और थाने ले गए। किसी ने नशे में धुत सिपाहियों का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया और उसको वायरल कर दिया। सीओ तिलहर परमानंद पांडे का कहना है कि दोनो सिपाहियों का मेडिकल कराया गया है। सिपाहियों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक एस आनंद के आदेश पर दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।