देश में लगातार बड़ रहे महिलाओं पे बलात्कार के विरोध में भारतीय मानवाधिकार संगठन द्वारा हस्ताक्षर अभियान एवं कानून व्यवस्था में संशोधन एवं कन्या पूजन कार्यक्रम
बिजली घर चौराहा के पास post office के ठीक सामने मलिन बस्ती रविदास नगर , आगरा में हुआ !
माननीय न्यायालय एवं सरकार के समस्त विन्रम_मांग रखी गई !
*बलात्कारीनरपिशाचो को सरकारीअधिवक्ता की सुविधादेनाबंद हो !
*बलात्कारीनाबालिग हो या बालिग दंडसमान और कठोरतम हो !
*रेपपीड़िता को मुआवजाकुकर्मी के परिवार से भी #वसूला जाए !
*फास्टट्रैककोर्ट मे 20 दिन के अंदर_फैसला हो !
21 कन्याओं का कन्या पूजन किया
कार्यक्रम के दौरान
राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कोहली , विकास गुप्ता शिवहरे जी , कुमार पुष्कर जी , संजय धुते जी , जयन्ती निगम जी , कुमार सुनदरम जी , राघव सोनी जी , रामनिवास जी , सुदरशन दुआ जी , संतोष कुमार जी , अबरार अंसारी जी , संदीप जी , प्रतीक वर्मा जी , अतुल कुमार जी, नीरज निगम जी आदि ऊपस्ति रहे