:देर रात अज्ञात चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए ज्वेलरी शोरूम में कई लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया और आसानी से भागने में कामयाब हो गए हैं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले में गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
वीओ=:आपको बता दे कि चाँदपुर थाना छेत्र के ब्लॉक जलीलपुर के कुतुबपुर गांवड़ी में कमल सैनी के ज्वैलरी शोरूम में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया और फरार हो गये। शोरूम स्वामी ने सुबह जब देखा तो उनके होश उड़ गए। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने भारी फोर्स के साथ घटना स्थल का जायजा लिया और मामले में गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया की कुंबल लगाकर लगभग 4 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है ।चोरी के खुलशे के लिए दो टीमो का गठन किया है ।जल्द ही घटना का खुलाशा किया जाएगा।साथ ही पीड़ितों ने जल्द हो अपना माल बरामद कराने की मांग की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी की कवायत में जुट गई है।