खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी सड़क सड़कपुर पुल के समीप रात्री के आठ बजे तेज रफ्तार टेंपो ने मोटरसाइकिल को आगे से धक्का मार कर तेज रफ्तार फरार हो गया। मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पीछे बैठी महिला को मामूली चोटें आई।वही ग्रामीणों ने बेलदौर स्वास्थ्य केंद्र फोन कर डॉक्टरों को इसकी सूचना दी तत्काल डॉक्टर की एक टीम एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को उठाकर बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए ।डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। वहीं घायल व्यक्ति की पहचान उपेंद्र मंडल के करीब 35 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार उर्फ राहुल मोहनपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम गंगोरा थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा के रूप में पहचान हुई। वही उसकी मां मीना देवी ने बताया कि अपने घर गंगोड़ा से खगडिया जिला के गोगरी जमालपुर अंतर्गत भेलवादीरा बिनटोली गांव बालों सिंह के यहां जा रहे थे।
जीरोमाइल की ओर से आ रही तेज रफ्तार टेंपो ने सीधे धक्का मार दिया ।धक्का लगते ही मेरा बेटा और मै मोटरसाइकिल से फेका गया । जिसमें मेरे बेटे को दाहिना पैर एवं दाहिना आंख के ऊपर गंभीर चोट लगी है। वही घटनास्थल पर से क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया । वही एएसआई मोहम्मद मनीर हुसैन ने घायल के परिजनों को सूचना दे दी । वही घटना स्थल पर एएसआई कृष्ण कुमार सिंह एवं डीएपी के बल पहुंच कर घायलो के परिजनों से पूछताछ किये।