तेज बारिश के बाद ग्राम पठाढकरवारा मे कुढ़ार नदी पर बने रपटे पर आये पानी से राहगीर रहे दिनभर परेशान,
शाशन प्रशाशन के किसी भी अधिकारियों ने नहीं ली सुध ..
छह घंटे तक भूखे प्यासे तड़पते रहै छोटे छोटे बच्चे, महिलाओ समेत राहगीर…
कुछ घंटो की वर्षा से शासन,प्रशासन के दाबो की खुली पोल
झांसी= कल रात्रि को जोरदार हुई वर्षा का असर अब ग्रामीण क्षेत्रों मे दिखाई देने लगा है जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चुरारा मथूपुरा के मध्य बने बरसाती पानी के संग्रह के लिए मथूपुरा डेम के लबालब होने के बाद वहाँ से छोड़ा गया पानी कुडार नदी मे आता है। उसी के तहत ज़ब आज सुबह डेम के गेट बरसाती पानी निकासी के लिए खोले गए तो लगभग 2 घंटे बाद डेम का पानी और क्षेत्र मे हुई बर्षा का पानी इक्क्ठा विकराल रूप धारण कर पठा, …