तेज बारिश के चलते नदी में आई उफान में बीते रोज बह गए व्यक्ति को गोताखोरों ने आज ढ़ुड़ निकाला
झांसी=तहसील के थाना कटेरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पठगुआं में कल 40 वर्षीय युवक नदी में आई तेज धार में बह गया था। जिसे आज 30 घंटे की काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से खोज लिया गया है।
गांव में बहे युवक की जानकारी जैसे ही प्रशासन को प्राप्त हुई तुरंत ही उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही गोताखोरों की एक टीम घटनास्थल पर भेजी। कल अत्यधिक रात हो जाने के कारण गोताखोरों ने आज सुबह से नदी में पहुंचकर युवक को ढूंढना शुरू किया। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद युवक का शव गोताखोरों को मिला। पीएसी की 12 वीं बटालियन जो कि मऊरानीपुर में इस समय रुकी हुई है। रमाकांत तिवारी सेक्शन इंचार्ज के…