पूर्वांचल का प्रमुख त्योहार सूर्य श्रेष्ठ छठ पूजा है काशीनाथ कौशिक एवं संगीता देवी के संचालन में बल्केश्वर घाट पर किया जा रहा है छठ पूजा का आयोजन आगरा में मना रहे हैं छठ पूजा आगरा में करीब एक लाख से ऊपर पूर्वांचल वासी रहते हैं जिसमें से 15000 लोग छठ पूजा को विभिन्न घाटों पर मनाते हैं आज तीसरे दिन बल्केश्वर घाट पर काशीनाथ कौशिक की निगरानी में बड़े ही पवित्रता एवं आस्था के पावन पर्व को श्रद्धा के साथ मनाते नजर आए लोग शाम के समय डूबते हुए सूर्य को अर्घ देखकर पकवान पुष्प आदि भगवान भास्कर को अर्पित करती हैं स्त्रियां निराहार रहकर जागरण करती हैं रात भर इसमें प्रसाद के रूप में आटा नारियल पर नींबू कन्नापार इत्यादि रहता है इस छठ पूजा को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा था इसमें मुख्य रूप से पूर्वांचल सेवा समिति के सदस्य काशीनाथ कौशिक संगीता देवी अखिलेश सिंह ओम प्रकाश गुप्ता सत्येंद्र कुमार राम बाबू राजा बाबू शर्मा भीम सुरेंद्र उपस्थित रहे काशीनाथ कौशिक के द्वारा इस पूजा में नियम अनुशासन का ख्याल रखा गया काशीनाथ कौशिक ने सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति को पालन करना है|