गुना नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला नानाखेड़ी क्षेत्र में सुने घर में हुई चोरी जिसमें तीन अंगूठी दो हार पायल कुल मिलाकर कीमत 3 लाख 7 हजार नगदी ले उड़े चोर
परिवार नवरात्रि पर माता पूजन के लिए अपने गांव गया हुआ था दशहरे वाले दिन आकर देखा तो अजीब गरीब चोरी की घटना हुई मेन दरवाजों के ताले लगे हुए थे परिवार के लोगों ने ताला खोला तो देखा घर में सामान बिखरा हुआ पड़ा था पड़ोसी की छत से आकर चोर चोरी कर ले गए जिसमें परिवार का कहना है कि कोई बाहर का चोर नहीं है आस पास पड़ोस के लोगों में से किसी ने चोरी की है घर की जानकारी रखने वाले व्यक्ति ने चोरी की है|