ब्रज धाम में
कार्तिक मास हुआ प्रारंभ
देसी विदेशी श्रद्धालुओं का लगा ताता
राधा कुंड श्याम कुंड पर हुआ दीपदान
राधे राधे के शब्दों से गुंजायमान हुई राधानगरी
गिरिराज धरण ठाकुर श्री हरिदेव जी महाराज के पूजन अर्चन करने आ रहे हैं देसी विदेशी भक्त
मानसी गंगा आज मन स्नान कर भक्त कर रहे हैं गिरिराज जी की परिक्रमा
ब्रजमंडल में में 1 माह तक निरंतर गुंजायमान हो गई राधे कृष्णा
पीठ मंदिर देवालय आश्रमों में धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ
गोवर्धन से कैमरामैन गुड़िया रानी भक्ति प्रिया गोस्वामी के साथ स्पेशल रिपोर्ट डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी