खगड़िया जिला के बैलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव में एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या किये जाने का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है! घटना देर रात की बताया जा रहा है लेकिन लोगों को सुबह में मालुम हुआ जहां घटना आग की तरह गांव में फैल गया, वही मृतक की पहचान कालेश्वर शर्मा के पुत्र ज्ञानी शर्मा के रुप में किया गया, इधर पुलिस घटना की सुचना पाते खोजबीन में जुट गया! हलांकि ग्रामीणों द्वारा घटना के बारे में तरह तरह का कयास लगाया जा रहा, लेकिन अभी फिलहाल जल्दीबाजी कहना बेइमानी साबित होगा, लेकिन जो बातें अब-तक सामने आ रहा है वह प्रेम में रोड़ा जैसे बात बताया जा रहा, लोग दबी जुवान से कह रहे हैं की पत्नी ने पति का हत्या करवा दी, बताया जा रहा की मृतक की पत्नी की किसी ओर से प्रेम चल रहा था बीच बीच में पति द्वारा कहा सुनी भी हुआ करता था, लेकिन इस प्रेम के बीच में रोड़ा बना ज्ञानी शर्मा बलि का बकरा बन गया ओर गला रेतकर हत्या करवा दिया! इस संबंध में अब-तक पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार जा रहा, पुलिस का कहना है की घटना को लेकर तकदीर जारी है, बतातें चले की मृतक ज्ञानी शर्मा की तीन या चार शादी हुई थी अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका,वहीं पहली पत्नी भुखिया देवी से चार सन्तान हुई जिसमे पहली पत्नी की डिलीवरी के दौरान 2008मे मौत हो गई थी, वहीं दूसरी शादी बिसपट्टी मे हुई जो शादी के दस दिन बाद फरार हो गई थी,तीसरी शादी 2012मे कंकला कुर्सेला की कंचन देवी से हुई जिसमें दो पुत्री को जन्म दिया,।चौथी शादी पूर्णिया जिले के डोवा गाँव
की रहन वाली से शादी हुई थी
वहीं मृतक की पत्नी बेलदौर थाना में सूचना देने गयी,परन्तु शक के आधार पर पत्नी को बेलदौर थाना में पूछ ताछ के लिए पुलिस अपने कब्जे में रखा है।
इन दिनों बैलदौर थाना क्षेत्र हत्या के मामले में सुर्खियों में है!