गरीब लाचार बुजुर्ग पर की चाटे की बारिश।।।
आगरा बलकेश्वर चौराया शनिदेव मंदिर के पास एक लेडीस और शख्स मिलकर एक गरीब लाचार बुजुर्ग को पीट रहे तब यह शख्स आया और उन दोनों से पूछा इस गरीब लाचार बुजुर्ग को क्यों पीट रहे हो और दोनों बोलते हैं किसने दो लाख की चोरी की है जब उसने रोका तो वह दोनों और मारने लगे वहां के लोगों का कहना है यह बुजुर्ग मास्टिक मेंटली बता जा रहा है और दोनों शख्स मिलकर उस बुजुर्ग को मार रहे थे तभी सभी लोग इकट्ठा होकर उनको रोका वह दोनों इतने दबंगी थे वह लोगों पर भी मानने को चढ़ने लगे तभी मां के लोगों ने मिलकर एक शख्स को मजा चक आया तभी मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंची और बुजुर्ग और दोनों गिरफ्तार कर लिया गया बलकेश्वर थाने का मामला प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट