गुना में डॉक्टर एएनएम लैब टेक्नीशियन के स्टाफ को कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए इन कर्मचारियों को भर्ती किया गया था इनमें से एनएम को मध्य प्रदेश सरकार ने नोटिस देकर हटा दिया है । जबकि डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन 31 दिसंबर तक है इसके बाद इनको डयूटी पर सरकार रखेगी या हटाएगी इस पर भी संशय बना हुआ है गुना के लैब टेक्नीशियन सौरभ गुप्ता ने बताया कि इसी तारतम्य में आज 3 दिसंबर को गुना के तीन दर्जन से ज्यादा डॉक्टर, एएनएम एवं लैब टेक्नीशियन भोपाल पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया जिसमें पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी इसमें गुना की एएनएम घुटने के पास चोट लगने से खून निकल आया वह घायल हो गई है धरना प्रदर्शन मैं मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से कोई कोई भी मंत्री स्तर का व्यक्ति हड़तालियों से बात करने नहीं आया केवल भोपाल एडीएम ने आकर इन कर्मचारियों से ज्ञापन लिया जबकि मुख्यमंत्री हड़तालियों के पास से ही गाड़ी से निकल गए और उन्होंने हड़तालियों की कोई बात नहीं सुनी ।