कोरोनावायरस से हर दिन हजारों मरीज़ बीमार हो रहे हैं और दम भी तोड़ रहे हैं उसके बावजूद शहर की जनता लापरवाह होती जा रही है। इसी को मद्देनजर रखते हुए आगरा शहर की स्वयं सेवी संस्था द बैकबोन ऑर्गनाइजेशन रविवार (1 नवंबर) को पालीवाल पार्क में रैली का आयोजन करने जा रही है। इस रैली को आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि जनता को यह याद दिलाना की कोरोना को हल्के में ना लें और घर पर ही रह कर सारे त्योहार मनाएं।
समय बीतने के साथ लोगों ने मास्क का इस्तेमाल करना कम कर दिया है और बाकी एहतियात बरतना भी बंद कर दिया है। सरकार बार बार सोशल दिस्टांसिंग पर ज़ोर दे रही है उसके बाद भी लोग उसकी एहमियत नहीं समझ रहे।
इसी को याद दिलाने के लिए द बैकबोन ऑर्गनाइजेशन आगे आ रहा है और समझाने की कोशिश कर रहा है कि लोग यह ना भूले की कोरोना अब भी यहीं है, गया नहीं है।
इस रैली से जुड़ने वाले सभी लोग अपने साथ मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर ले कर जायेंगे। सुबह सात बजे से पालीवाल पार्क में सभी लोग एकत्र हो जाएंगे और रैली का आयोजन होगा।