गुना कैंट थाना अंतर्गत कैंट गौशाला बना असामाजिक तत्वों का अड्डा जिसमें दारू मुर्गा पार्टी की जाती है गौ सेवा की आड़ मे विश्व हिंदू परिषद विभाग अध्यक्ष सुरेश शर्मा और उनकी पूरी टीम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा के उपलक्ष में गायों को चारा खिलाने के लिए केंट काजी हाउस गायों की देखरेख और घास खिलाने पहुंचे वही देखा गया कुछ लोग भोजन बना रहे थे जब उन लोगों से पूछा गया क्या बना रहे हो उपस्थित व्यक्तियों का कहना था दाल बाटी बना रहे हैं जब सुरेश शर्मा ने भगोनी को खोलकर देखा तो उसमें मुर्गा पक रहा था वहां दारू में शामिल सामग्री चकना सिगरेट सब कुछ मौजूद मिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही लोगों ने गौशाला को बना दिया है दारू मुर्गे का अड्डा धार्मिक स्थलों पर किए जा रहे हैं गलत काम जबकि कैंट थाने की महज कुछ ही दूरी पर यह गौशाला स्थापित है और यहां अक्सर ऐसे कारनामे होते रहते हैं