खगड़िया जिला के विभिन्न जगहों पर किसानो ने राष्ट्र व्यापी आंदोलन के तहत् भारत बंद को सफल बनाने के लिए बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व् मे सैकडो़ किसानो ने खगडिया जिला विभिन्न प्रखंडों मे किसानों ने पूर्ण रूप से देशव्यापी चक्का जाम कर दिया है ।वहीं खगड़िया जिला के बेलदौर प्रखंड के माली,पिरनगरा, रामनगर, बेलदौर भगवती स्थान के निकट किसानों ने चक्का जाम कर दिया है। वही चक्का जाम कर के नेताओं ने केंद्र सरकार से लेकर बिहार सरकार के ऊपर जमकर बरसे। जन अधिकार छात्र परिषद बिहार के प्रदेश अध्यक्ष झलेन्दर यादव ने माली सहरसा एन एच 107 पथ को पूर्ण तरह से चक्का जाम कर दिया,वहीं पिरनगरा बेलदौर पथ को राजद नेता संजय कुमार सुमन ने सैकडों किसानों के साथ प्रधानमंत्री के विरुद्ध नारे लगा रहे थे। वहीं बेला नौवाद ग्रामीण बैंक के समीप अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राजद के महासचिव विजय मंडल एवं बेला सरपंच शशि शर्मा के नेतृत्व में चक्का जाम किया वही राम नगर चौक के समीप एनएच 107को सीपीआई एम के अंचल मंत्री विनय कुमार ने केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की, किसान विरोधी काला कानून वापस लेने की बात भी कही। बेलदौर पनसलवा पीडब्ल्यूडी भगवती स्थान के समीप पीडब्ल्यूडी सड़क पर बैठे कांग्रेस प्रत्याशी डॉ चंदन यादव किसानों के बीच संबोधन करते हुए उन्होंने कहा की केंद्र सरकार जो किसानों के लिए कानून लाए हैं उक्त कानून के तहत् कारपरेट के हाथों किसानों के खेत चले जाएंगे जो किसान एक मजदूर की तरह खेतों में काम करेगें। वहीं सरकार किसानो के किसान विरोधी काला कानून को वापस ले।