एमबीबीएस की परीक्षा में पकडे गए 10 मुन्ना भाई
Dr. BR अंबेडकर विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में चल रही थी एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल (पार्ट-वन)नेत्र विज्ञान की परीक्षा
कान में डिवाइस और ताबीज में सिम डिवाइस लगा बाहर से कराई जा रही थी नकल
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी कैंपस का मामला।
सूत्रों की मानें तो हाई प्रोफाइल स्टाइल की नकल पहली बार देखी गई है, ताबीज और काले धागे में सिम और तार कान में ब्लूटूथ लगाए हो रही थी नकल