प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई गई मिशन शक्ति मुहिम के तहत आज एक 11वीं की छात्रा को थाना कोतवाली शहर की 1 दिन की कोतवाल बनाया गया जिसमें बिजनौर पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहा इस दौरान वहां पर आय फरियादियों की भी फरियाद सुनी गई।और एक दिन की कोतवाल ने फरियादियों शिकायत पर तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।दरअसल बिजनौर के डीडीपीएस स्कूल में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा कृतिका को मिशन शक्ति के तहत बिजनौर पुलिस प्रशासन के सहयोग से थाना कोतवाली शहर की 1 दिन की कोतवाल बनाया गया है। इसी दौरान कृतिका ने बताया कि मेरे कोतवाल बनने के बाद मेरे पास 3 फरियादी आए दिन की फरियाद सुनी गई।और उनकी समस्या का निस्तारण करने हेतु आदेश दिए गये। साथ ही कृतिका ने कोतवाल बनने के बाद शहर में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया और लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना।बिजनौर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की महिलाओं का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से 11वीं की छात्रा कृतिका को 1 दिन का कोतवाल नियुक्त किया गया है।और कृतिका ने जो भी फरियादी आए उनकी फरियाद सुनी और उनकी शिकायत पर तत्काल एक्शन लेने के आदेश दिए कोतवाल बनने के बाद कृतिका भी काफी खुश दिखाई दी।