- आगरा शहर में बी बी एस कंपनी के ठेकेदारों के खिलाफ उठाया जोरदार मोर्चा
वीओ।आज आगरा शहर में बीबीएस कंपनी के ठेकेदारों और मैनेजर के खिलाफ कंपनी के सभी वर्करों ने जोरदार प्रदर्शन किया उनका कहना था ठेकेदार और कंपनी के मैनेजर हमें 8 घंटे के लिए काम पर रखते हैं और तनखा कम से कम देते हैं इसके खिलाफ आज ताजमहल पूर्वी गेट पर विकास पाराशर का समर्थन देते हुए सुपरवाइजर और कंपनी के सभी कर्मचारी ने आवाज उठाई
वाइट- विकास पाराशर और शिवम सुपरवाइजर तूफान सुपरवाइजर की
रिपोर्ट –हरीश यादव कैमरा–अर्जुन सिंह