Imp
आगरा के मासूम उपदेश यादव की अपहरण के बाद हत्या की घटना में सीएम योगी का आदेश,
आरोपियों वाहिद और अरमान के ख़िलाफ़ लगाओ NSA,
घटना की तह तक जाए पुलिस,
हर अपराधी के ख़िलाफ़ हो कड़ी कार्रवाई,
आरोपियों को बचाने के आरोपी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सलीम को तत्काल सस्पेंड कर उसकी भूमिका की गहन जाँच करने के भी दिए निर्देश,
वाहिद और अरमान उपदे़श यादव के पड़ोसी थे और यादव परिवार के काफ़ी करीबी थे, परिवार को धोखा देते हुए उन्होंने आठ साल के मासूम उपदेश यादव को अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी।
आगरा संवाददाता दुष्यंत उपाध्याय