1 आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित क्लिनिक
2 आगरा वासियों को नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहरों मे
3 योग्य डॉक्टरों की बड़ी टीम
आगरा की मशहूर शमसाबाद रोड पर खुला विबग्योर किडनी केयर
शहर के लोगों में किडनी और मूत्र संबंधी रोगों में बढ़ोतरी को देखते हुए आगरा के डॉ शिवकुमार शर्मा, डॉक्टर कैरवी भारद्वाज और डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने बड़े शहरों का रुख न करते हुए अपने शहर आगरा में विबग्योर किडनी केयर खोलने का फैसला किया ताकि आगरा वासियों को गुर्दे व मूत्र संबंधी सभी रोगों से छुटकारा दिलाया जा सके। आज आगरा शहर के महापौर श्री नवीन जैन इस किडनी केअर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप सम्मलित हुए।
ऐसी उम्मीद है कि इस किडनी केअर के खुलने से आगरा के लोगों को अपनी किडनी सम्बधित रोगों के लिए बड़े शहरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा