अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन श्री प्रेम प्रकाश का जनपद में हुआ आगमन। कबरई थाने का औचक निरीक्षण कर कोविड केयर डेस्क और साथ ही महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा की। थाना स्तर पर जो भी शिकायतें आई उनको कंप्यूटर में फीड कर दी गई पावती। मिशनशक्ति अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं की सहायता के लिये महिला हेल्प डेस्क जा जाना हाल महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त म0कां0 सुमन देवी व म0कां0 बबिता पाल से ली महिला हेल्प डेस्क की पूरी जानकारी जिससे खुश होकर एडीजी द्वारा पुरस्कार स्वरुप 500-500 रुपये का ईनाम किया पुरुस्कृत, कहा कि उनको अपने काम की पूरी जानकारी है अभी तक उन्होंने बड़ी मुस्तैदी से कार्य किया। एडीजी महोदय द्वारा थाना कबरई में आज क्राइम की समीक्षा भी की जिसमें दहेज हत्या के बलात्कार कुछ मामलों में वांछित जो प्रीवेंटिव कार्रवाई हैं उसको बढ़ाने पर जोर देते हुये अभिलेखो का अवलोकन कर, रजि0नं0-4 व 8 तथा फ्लाई शीट, भूमि-विवाद रजि0, महिला उत्पीडन रजि0, एससी/एसटी उत्पीड़न रजि0, माल रजि0 सहित आदि रजिस्टरो को चेक करते हुये माल निस्तारण हेतु सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर श्री कालू सिंह, प्र0नि0 कबरई दीपक कुमार पाण्डेय, पीआरओ राजेश मौर्य व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण रहे मौजूद।
बाइट- श्री प्रेमप्रकाश (अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन)
महोबा से डॉ केशव आचार्य गोस्वामी की स्पेशल टीम ब्यूरो रिपोर्ट|