खगड़िया जिला के बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के युवक को अपराधियों ने मारपीट के बाद की गला दबाकर हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना देर रात का बताया जा रहा है। जहाँ अपराधियों ने हत्या कर लाश को मधेपुरा ज़िला सीमावर्ती आलमनगर थाना क्षेत्र के भखना बासा समीप पुलिया के नीचे पानी में छुपाने का किया असफल प्रयास किया। ग्रामीणों ने सकरोहर के चंदन कुमार को फोन कर बताया कि पुल के नीचे एक लाश है।आकर देखा तो उमेश मंडल के पुत्र सुमित कुमार के रूप में पहचान हुई। वहीं सकरोहर पंचायत के सरपंच इन्दु शेखर झा ने बताया कि कल रात से ही सुमित कुमार गुम था उनके पिता उमेश मंडल खोजते हुए मेरे पास आये थे। वहीं मृतक के चाचा चंदन कुमार ने बताया कि बीते रविवार की शाम को सुमित कुमार ठेकेदार जगदीश मिस्त्री के पुत्र ख्वाबों मिस्त्री के पास पैसे लेने गया था पैसे लेकर आ रहा था तो घर से छोटा भाई ने फोन किया कितनी देर में आ रहे हो तो सुमित कुमार ने जवाब लगाते हुए का 10 मिनट में आते हैं 10 मिनट के बाद पुनः फोन लगाया फोन स्विच ऑफ पाया घरवालों को चिंता सताने लगा कहीं अनहोनी की घटना मेरे पुत्र के साथ तो नहीं घट गई जब सुबह हुई तो ग्रामीणों उन्हें इस बात की सूचना दी की एक लाश भकना बासा के पुलिया के नीचे मिला हुआ है जाकर परिजनों ने देखा की पुत्र को देखते हुए रोने लगा मृतक की पहचान उमेश मंडल के पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई वहीं इस बात की जानकारी आलमनगर थाना को दी आलमनगर थाना के प्रभारी ने लाश को लिया कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया।